
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मथुरा-बिते लोकसभा चुनाव के दरम्यान और चुनाव के बाद अपनी सादगी को लेकर लगातार चर्चा मे रहे उड़ीसा के एक संसदीय सीट से जीते सांसद प्रताप चंद्र सारंगी एक बार फिर चर्चा मे है.हुआ ये कि श्री सारंगी मथुरा से दिल्ली जा रहे थे.मथुरा से दिल्ली जाते वक्त रास्ते मे किसी दुर्घटना के शिकार एक गाय को तड़पते देखकर वो रूक गए.और तुरंत उसे पानी पिलाई और उसके उपचार हेतु संबंधीत लोगो को सुचना दी.गौरतलब है कि श्री सारंगी केन्द्र मे पशु संवर्धन व एमएसएमई विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार है.


