पटना-पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में पटना सिटी बार एसोसिएशन के द्वारा पदाधिकारियों के स्थानांतरण के मौके पर एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.समारोह का आयोजन एडीजे 01 रामसुरत प्रसाद और सिजीएम 06 आशुतोष कुमार राय के स्थानांतरण होने के मौके पर किया गया.पटना सिटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सिन्हा और एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार सिन्हा के द्वारा श्री प्रसाद एवं श्री राय को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर बार एसोसिएशन के कई सम्मानित अधिवक्ताओं ने भी बुके, मोमेंटो एवं अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया.देखे विडियो..