पटना-पटना सिटी इलाके के आलमगंज थाना क्षेत्र के पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास आज अपराधियों ने दिनदहाड़े पुरानी गाड़ियों का कारोबार करने वाले मोहम्मद आफताब राजा उर्फ गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी.कातीलाना हमले में
गंभीर रूप से घायल आफताब राजा को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक कारोबारी दानापुर का निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि किसी शख्स द्वारा आफताब राजा को पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास बुलाया गया था. जैसे ही आफताब राजा मोटरसाइकिल से पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर मौजूद पटना सिटी एडिशनल एसपी ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा अपराधियों के बताए गए हुलिए के आधार पर अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.देखें वििियोड..https://youtu.be/7Y8WX69DfP0