
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — हरियाणा में आज सुबह वायुसेना के जगुआर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी। बताया जा रहा है कि यह लड़ाकू विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ा था और एक पक्षी से टकरा गया। जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी है। इस दौरान विमान का मलबा रिहायशी इलाके में गिरा है । हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है ।