पंच सरपंच संघ के कटिहार जिलाध्यक्ष अनामिका राज ने कटिहार लोकसभा से किया एनडीए उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी को समर्थन, संघ के निर्णयानुसार अन्य सीटों पर चला नोटा का सोंटा

अनामिका राज
जिलाध्यक्ष
पंच सरपंच संघ, कटिहार

कटिहार-आज पंच सरपंच संघ के कटिहार जिलाध्यक्ष अनामिका राज और जिले के सभी पूर्व एवं वर्तमान पंच,उपसरपंच,सरपंच एवं संघ के पदाधिकारियों ने कटिहार लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में मतदान किया.विगत दिनों बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार पटना में पंच सरपंच संघ के बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि कटिहार लोकसभा सीट से पंच सरपंच संघ के संरक्षक और एनडीए के प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी को संघ अपना समर्थन देगा.उक्त निर्णय के अनुसार आज दुसरे चरण के मतदान में कटिहार लोकसभा सीट पर एनडीए के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी को पंच सरपंच संघ के पुर्व एवं वर्तमान प्रतिनिधियों ने अपना वोट दिया.इस संबंध में पंच सरपंच संघ के कटिहार जिलाध्यक्ष अनामिका राज से दुरभाष पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि दुलालचंद गोस्वामी हमारे संघ के शुरुआती दौर से ही संरक्षक रहे हैं,समय समय पर हमारे संघ को उनका सहयोग और समर्थन मिलता रहा है इसलिए पंच सरपंच संघ बिहार कि बैठक में विगत दिनों बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार में पार्टी, धर्म, जाती से उपर उठकर यह निर्णय लिया गया था जिसके उपरांत हम सभी संघ से जुड़े प्रतिनिधि, पदाधिकारीयों ने अपना समर्थन,अपना वोट दुलालचंद गोस्वामी को दिया है.हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है और यह विश्वास है कि निश्चित तौर पर वह विजयी होंगे.

टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →