पटना–बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के तत्वावधान में आगामी 06 अगस्त को बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार,पटना में माननीय पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता एवं संघ संरक्षक राज्य सभा सांसद डॉ० भीम सिंह का भव्य स्वागत सम्मान सम्मान समारोह होगा जिसमें सभी ज़िला एवं प्रदेश संघ पदाधिकारी तथा ग्राम कचहरी प्रहरी सह सफ़ाई कर्मी आदि 500 से अधिक की संख्या में उपस्थित रहेंगे।उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला क़ानूनी सलाहकार अजय कुमार,प्रहरी अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दी।प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि माननीय मंत्री पंचायती राज के आप्त सचिव श्री मनीष शर्मा ने पत्र निर्गत कर कार्यक्रम में आगमन की सूचना स्वीकृति प्रदान की है। माननीय महोदय का भव्यता के साथ सम्मान किया जाएगा तथा ग्राम कचहरी निर्वाचित प्रतिनिधि तथा कर्मीगणो को सर्व सुविधा संपन्न हेतु दो कापी में आग्रह पत्र समर्पित कि जाएगी तथा मुख्य अतिथियों द्वारा प्राप्त आदेश दिशानिर्देशन में सूबे के ग्राम कचहरियों का विधिवत कार्य सम्पादित निष्पादित किया जाएगी। श्री निराला ने कहा कि पंचायती राज विभाग और सरकार से जो हमारी मांगे लंबित है उम्मीद है कि यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा।