पटना 01 मार्च — सूबे के ग्राम कर्मचारियों को सर्व सुविधा सम्पन्नता हेतु पंच सरपंच संघ प्रदेशाध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने संघ द्वारा प्रस्तावित 11 सूत्री माँगो के साथ सत्तारूढ़ बिहार विधान पार्षद सह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री दिलीप जयसवाल, पंचायतीराज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता एवं प्रतिपक्ष ने महिला विधायक संरक्षक श्रीमती नीतू कुमारी से मिल कर माँग पुरा करने कराने का आग्रह किया ।
उक्त सभी ने सक्रियता दिखाई तथा माँगो को जायज़ बताते हुए तक्षण श्री जायसवाल ने मुख्य सचिव बिहार सरकार को फ़ोन कर प्राथमिकता देते हुए उच्च स्तरीय वार्ता की तिथि सुनिश्चित कर माँग पुरा करने की दिशा में कार्रवाई करेंगे की बात कही जिंसें मुख्य सचिव महोदय ने भी स्वीकारा एवं तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की आश्वासन दी। वहीं दूसरी ओर विभागीय मंत्री श्री गुप्ता ने ग्राम कचहरी प्रहरी की नियुक्ति सहित संघ द्वारा समर्पित ११ सूत्री माँग पत्र का बिन्दुवार अध्ययन कर सचिव पंचायतीराज को तक्षण लिखित आदेश निर्गत कर अविलंब नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संचिका में उपस्थापित करने को लिखा तथा अपने कार्यालय कक्ष में सचिव महोदय से बात की । साथ ही विधायिका श्रीमती कुमारी ने माँग पत्र स्वीकार का सदन में पुरज़ोर तरीक़े से उठाने का आश्वासन दिया और सभी माँग को जायज़ बताया ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने कहा कि हम लोग किसी पार्टी दल नेता जाति के टिकट या समर्थन से चुनाव जीत कर नहीं आते चुनाव पंच सरपंच उपसरपंच अपने कर्म व्यवहार तथा जनहित के कार्य आदि के बदौलत जानता का सहयोग समर्थन मिलता है किसी पार्टी जाति तथा नेता से हम ग्राम कचहरी प्रतिनिधि कर्मियों का कोई विवाद नहीं है जो हम सभी प्रतिनिधि कर्मियों सम्मान तथा माँगो को पूरा करने कराने में सहयोग तत्परता दिखाएंगे वैसे नेताओं को चिन्हित कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हम लोग भी हर तरह से समर्थन मदद करने को तैयार रहेंगे ।