अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज 13 जुलाई को होगा। एडीआर सेंटर भवन न्यायालय परिसर में इसका उद्घाटन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत के लिये जिले में कुल 29 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिला एवं तहसील न्यायालयों में कुल 4,214 प्रीलिटिगेशन प्रकरण रैफर किये गये। जबकि न्यायालयों में लंबित कुल 15,478 प्रकरणों में से 4,034 प्रकरण राजीनामा के लिये रैफर किये गये।
लोक अदालत में राजीनामा योग्य विवाह संबंधी विवाद, सिविल एवं क्रिमिनल प्रकरण, मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत क्लेम प्रकरण, निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के धारा-138 के प्रकरण, बिजली से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर किया जायेगा।