बिलासपुर — छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला कांड को लेकर आज छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय बिलासपुर में सुनवाई हुई । आज के सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं,क्योंकि इसकी पैरवी करने के लिये राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम स्वयं बिलासपुर पहुँचे हुये थे। इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह परिणाम निकला कि अब इस मामले में आर के दुबे का बयान ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ किया जायेगा । इस पर हाईकोर्ट ने निर्देश भी दिये हैं कि बयान लेते समय आर के दुबे के वकील भी मौजूद रहेंगे । राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने इस मामले में मीडिया से ” नो कमेंट ” बस कहा और चलते बने वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी
नान घोटाले कि अगली सुनवाई 29 अप्रैल को
