पटना-बिहार के पालीगंज से खबर मिल रही है की पुर्व मे रणवीर सेना के कमांडर रहे और रणवीर सेना सुप्रिमो मुखिया जी के बेहद करीबी माने जाने वाले काब निवासी सरदार लक्ष्मण सिंह का देहांत हो गया.मिली जानकारी के मुताबिक वह अस्वस्थ थे,और दोपहर में ज्यादा अस्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया था.
टीम रिपोर्ट-