अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
चेन्नई- राजीव गांधी की हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रही नलिनी श्रीधर को मद्रास हाईकोर्ट ने आज तीस दिनों की पैरोल दे दी है।
गौरतलब है कि नलिनी सहित छह अन्य दोषियों को राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा भुगत रही है ।अपनी बेटी की शादी तैयारी करने के लिये हाईकोर्ट से छह महीने की पैरोल मांगी थी। इस मामले में उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके अपनी पैरवी खुद करने की अनुमति मांगी थी। नलिनी की इस अनुमति पर हाई कोर्ट ने कहा था कि अदालत में उपस्थित होकर अपनी याचिका की पैरवी करने के अधिकार से नलिनी को वंचित नहीं किया जा सकता है। और आज मद्रास हाईकोर्ट ने उनको तीस दिन की पैरोल दे दी है ।