अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — राज्य सरकार ने नये जिला बनाने के प्रस्ताव का खंडन करते हुये कहा है कि अभी नया जिला बनाने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नही है ।
आज सुबह से ही ये खबर आ रही थी कि राज्य शासन ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा के संभाग आयुक्तों को पत्र लिखकर नये जिलों के गठन से संबंधित सभी जानकारियाँ भेजने के निर्देश दिये हैं। लेकिन इस मामले में नया मोड़ आ गया है। अपर सचिव लकड़ा के द्वारा सेवानिवृत्त होने के ठीक एक दिन पूर्व बिना सक्षम अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किये नवीन ज़िले बनाने के संबंध में प्रस्ताव हेतु जिले कलेक्टर और संभाग आयुक्त को पत्र लिख दिया गया।अब इसकी जांच की जा रही है। वर्तमान में राज्य शासन के पास नवीन जिला बनाने के संबंध कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नही है.