नई दिल्ली — अगर आप भारत के नागरिक हैं आपका उम्र 18 साल या इससे ज्यादा है और आपका वोटर आईडी नहीं बना है तो आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपना नामांकन कर सकते हैं ।
#वोटर आईडी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया#
मतदाता को निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर जाकर फार्म क्रमांक 06 भरना होगा जिसमें नाम,फोटो,आयु,पता, जन्मतिथि,रिश्तेदार का नाम,इत्यादि पूरी जानकारी देनी होगी । इसके लिये ऑफलाइन भी वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।इसके लिए आपको फार्म 06 की दो प्रतियां भरनी होगी.यह फार्म निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और बूथ स्तर के अधिकारियों के कार्यालयों में भी नि:शुल्क उपलब्ध है। इसके बाद आप संबंधित दस्तावेजों की प्रतियों के साथ फार्म 06 को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के यहां जमा कर सकते हैं या उसे डाक से भेज सकते हैं । फार्म को आपके मतदान क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी को भी सौंपा जा सकता है । किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिये आप 1950 पर कॉल कर सकते हैं। ( 1950 से पहले अपना एसटीडी कोड अवश्य लगायें ) अधिक जानकारी के लिए :http//ecisveep.nic.in/ पर भी पढ़ सकते हैं ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी