अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
राजनांदगाँव — जिले के कोहकाटोला पहाड़ी पर माओवादियों के बडे कैंप पर डीएफ डीआरजी एसटीएफ और आईटीबीपी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये आज सुबह हमला कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कोहकाटोला जंगल में नक्सलियों ने कैम्प लगाया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सर्चिंग के लिये निकली। जंगल में नक्सलियों ने पुलिस को आते देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। तो पुलिस जवानों के जवाबी हमले के बाद नक्सली अपना कैंप छोड़कर भागने को मजबूर हो गये। मौके से 01 नग 303 रायफल, 02 नग 12 बोर, 01 नग भरमार, 01 नग एयर गन, वायरलेस सेट, 03 टेन्ट एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरमद किया गया है।