मधेपुरा — मधेपुरा जिले के मधेपुरा प्रखंड के धूरगांव ग्राम कचहरी के सरपंच घनश्याम शर्मा की निर्मम हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। इस संबंध में पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने घटना कि कड़ी निंदा कि है।
साथ ही पंच सरपंच संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी पिन्टु शर्मा एवं पंसस के जिलाध्यक्ष विरेंद्र यादव,संघ जिला सचिव संजय यादव,विनोद यादव सहरसा जिला अध्यक्ष, सिंहेश्वर प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र यादव,मानिकपुर मधेपुरा सरपंच संजय यादव,महेशुआ सरपंच राजकुमार यादव, मोहनपुर सहरसा सरपंच लालबहादुर शाह,सकरपुरा सरपंच कौशल्या देवी,एवं दर्जनों न्यायिक जनप्रतिनिधियों का एक दल दिवंगत सरपंच श्री शर्मा के घर गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी।
साथ ही दल ने घटनास्थल का भी मुआयना किया। जिसके बाद मिडिया प्रभारी पिन्टु शर्मा एवं मधेपुरा जिलाध्यक्ष ने वर्तमान वस्तुस्थिति से पंसस प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला को अवगत कराया। मामले के विषय में श्री निराला ने दूरभाष पर बताया कि माननीय सरपंच कि हत्या षड्यंत्र रच कर कि गई है।
घटनास्थल पर गए हमारे सदस्यों ने बताया कि घटनास्थल पर एक से अधिक लोगों के जुते आदि होने कि पुष्टि हो रही है। उसके बावजूद प्रशासन का रवैया उदासीन है।लग रहा है कि प्रशासन मामले कि लिपापोती करना चाहती है।
न्यायिक कार्य के दौरान जनप्रतिनिधियों कि हत्या राज्य सरकार एवं शासन प्रशासन की नाकामयाबी कि कहानी कह रही है।ऐसा प्रतीत होता है कि हम जंगलराज में जी रहे हैं। हम राज्य सरकार और जिला प्रशासन से यह अनुरोध करते हैं कि इस हत्याकांड कि त्वरित एवं उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। अन्यथा हम सभी न्यायिक जनप्रतिनिधियों न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए आंदोलन करने को बाध्य होंगे।दिवंगत सरपंच घनश्याम शर्मा अमर रहे!!