हाजीपुर-वैशाली के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जिले में भीषण गर्मी और लु के बढ़ते प्रकोप के कारण जिले मे धारा 144 लगा दी है.धारा 144 आज से लेकर 23 जून तक प्रभावी रहेगी. इसके अंतर्गत पुरे जिले में सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक किसी भी प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी कार्य जिसमें मजदूर कार्य करते है वह बंद रहेगा,11 बजे सुबह से शाम चार बजे तक हाजीपुर शहर तथा सम्पूर्ण जिले के अंतर्गत सभी बाजार, दुकान और व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे,इस प्रतिबंध से आपातकालीन आवश्यकता वाली दुकाने बाहर है, कोई भी सांस्कृतिक और जनजागरण कार्यक्रम 11 बजे से चार बजे तक खुले स्थानों पर प्रायोजित नही किये जाऐंगे,जिले के सभी शिक्षण संस्थान,महाविद्यालय- सरकारी और गैर सरकारी, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र भी 25 तारीख तक बंद रहेंगे।गौरतलब है की इस बार गर्मी के प्रकोप के कारण गया आदी जिलो मे जिलाधिकारी के आदेशानुसार 144 धारा लागु है.
Report By Manish Tiwari