गोरखपुर-चुनाव ड्यूटी में तैनात दो पीठासीन अधिकारियों की हार्टअटैक से मौत हो गई। गोरखपुर के मतदान केन्द्र संख्या-381 में राजाराम और कुपवा मतदान केन्द्र संख्या-213 में विनोद श्रीवास्तव की मौत हो गई। दोनों ही बूथों पर नए पीठासीन अधिकारी तैनात किए गए है.
टीम रिपोर्ट-