पटना-बिहार के कटीहार जिले मे मोहब्बत में एक युवक जान गवांनी पड़ी.युवक को शादीशुदा महिला से प्रेम करना काफी महंगा पड़ गया.मिली जानकारी के मुताबिक महिला के दो बच्चे भी हैं. इस महिला के इश्क मे पागल शख्स को लोगों ने ऐसी सजा दी की इंसानियत भी शर्मिंदा हो गई.भीड़ ने पहले तो प्रेमी की जमकर पिटाई की फिर पानी मांगने पर उसे जहर घुला पानी पिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई.पुरा मामला कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र के धर्म गंज आदिवासी संथाली टोला की है. मृत युवक का नाम ताला मरांडी बताया जाता है.ताला के परिजनों का आरोप है की शादीशुदा महिला सुशीला ने ही ताला मरांडी को फोन कर अपनी बहन के घर बुलाया था. सुशीला के बुलावे पर पूर्णिया जिला का रहने वाला ताला मरांडी (जो अपनी बहन के घर कटिहार आया था) वहां गया था. सुशीला के घर पर ही लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया,जिसके बाद सुशीला की बहन और जीजा ने मिलकर समाज को इकट्ठा कर लिया और ताला की पेड़ से बांधने के बाद जमकर पिटाई की. इस दौरान जब ताला की सांसें टुटने लगी तो ताला मरांडी ने पानी मांगा.तब कथित तौर पर सुशीला के जीजा ने उसे जहर मिला हुआ पानी पिला दिया, यजिससे ताला की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मृतक के परिजन पिटाई के वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.गौरतलब है की एक निजी चैनल पर ताला की पिटाई के विडियो के प्रसारित होने के बाद पुलिस एक्शन मे आई.बहरहाल पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुटी है.