
नईदिल्ली-लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 51 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान जारी है.ताजा जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक
बिहार में 24.49 फीसदी मतदान हुआ है.वहीं जम्मू और कश्मीर में 6.54 फीसदी,राजस्थान में 33.82 फीसदी,
मध्य प्रदेश में 31.46 फीसदी,
उत्तर प्रदेश में 26.53 फीसदी,
पश्चिम बंगाल में 39.55 फीसदी और झारखंड में 37.24 फीसदी मतदान हो चुका है.मतदान हो रहे सभी सीटों का कुल मत प्रतिशत दोपहर एक बजे तक 31.29 फीसदी है.
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी
