अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार 30 जून को रेडियो के मन की बात की कार्यक्रम में संबोधित करेंगे। आमतौर पर ट्विटर, फेसबुक या फिर नमो ऐप के जरिये आगामी कार्यक्रमों की सूचना देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार इंस्टाग्राम के जरिये भी मन की बात कार्यक्रम की जानकारी साझा की है।
पीएम मोदी 30 जून को सुबह 11 बजे हम एक बार फिर से मिलेंगे। रेडियो को धन्यवाद, 130 करोड़ भारतीयों की भावनायें और सामूहिक सामर्थ्य को साझा करेंगे। मुझे भरोसा है कि आप लोगों के पास बहुत कुछ साझा करने के लिये भी होगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से नमो ऐप पर अपने सुझाव भेजने की भी अपील की। एक और ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि इस महीने मन की बात में सुझाव देने के लिये 1800-11-7800 पर अपना मैसेज रिकॉर्ड करें। गौरतलब है कि पीएम मोदी के पहले कार्यकाल का आखिरी मन की बात एपिसोड 24 फरवरी को प्रसारित हुआ था।