अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पुणे — पुणे के कोंढवा इलाके में बारिश की वजह से एक सोसाईटी के कैंपस की दीवार देर रात करीब डेढ़ बजे नजदीक की झुग्गियों पर गिर गई। जिससे लोगों की मौत हो गई। इनमें 11 पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। तीन लोगों को बचा लिया गया है। मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर है।
गौरतलब है कि बड़ा तालाब मस्जिद क्षेत्र में हादसे वाली जगह झुग्गियां निचले इलाके में हैं। सोसाइटी के कैम्पस की दीवार ऊपरी हिस्से में थी। बारिश की वजह 50 फीट लंबी दीवार के नीचे की मिट्टी धंसने से ढह गई और नीचे झुग्गियों पर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।