सोनपुर — आज दिनांक 17 अगस्त 2024 को हरिहरक्षेत्र के हरिहरक्षेत्राधिपति बाबा हरिहरनाथ मंदिर से लगभग डेढ किलोमीटर संगमक्षेत्र में दक्षिणपश्चिम में सबलपुर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सन् 1930 से बने *”शान्ति धाम”* ,जो पटियाला राज घराने के राजकुमार सिद्ध संत बाबा गोरखाई नाथ की तप:स्थली है। यहाँ “सिद्ध संत बाबा गोरखाई नाथ कृपा दिवस” मनाई गयी। यह प्रत्येक वर्ष श्रावण शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को मनायी जाती है।
आज बङे हर्षोल्लास के साथ पिंडी रुप में भूमिगत बने समाधि में बाबा गोरखाईनाथ जी का वैदिक विधी से पूजन हुआ। फिर जगकल्याणार्थ एवं अपना सबलपुर ग्राम आदर्श ग्राम बनें इस कामना के साथ संगमक्षेत्राधिपति शान्ति धाम स्थित श्री संगमेश्वर नाथ महादेव का श्री रुद्राभिषेक हुआ।
आज के मुख्य यजमान समाजसेवी श्रद्धालु श्री अविनाश कुमार जी को बनाया गया। उपस्थित समस्त भक्तों ने अभिषेक में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य बनाया। सबने बाबा के किसान आन्दोलन, समाज सुधार,सिद्धि एवं महासमाधि के लिए इस गाँव को चुनने के संबंध में चर्चा किया ।
सभी को बाबा की कृपा से *”डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेश एसोसिएशन-दिशा”* के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी के द्वारा कर्मकाण्ड के साथ साथ नशा मुक्ति,वृक्षारोपण,
समाजसुधार की प्रेरणा दि गयी एवं सिद्ध रुद्राक्ष भी प्रदान किया गया।
कर्मकाण्ड कराते हुए आचार्य श्री तिवारी ने कहा की आज बाबा की कृपा दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें की मंदिर सिर्फ घंटी बजाने का केन्द्र ही नहीं रहे यह जन जागरण का केन्द्र भी बने।श्री राम शर्मा,अविनाश शर्मा,नवल ठाकुर,मुनचुन कुमार यादव,सुषमा देवी, सावित्री देवी,पं० उमेश तिवारी, शान्ति धाम के मुख्य अर्चक पं० रमेश शास्त्री इत्यादि के साथ सबने प्रत्येक माह के शनिवार को जनजागरण एवं सबमें आध्यात्मिक जागरण के लिए श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का संकल्प भी लिया।
आज के इस दिव्य *”सिद्ध कृपा दिवस”* के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में श्रीमती नगीना देवी,मौसम तिवारी, सोनी तिवारी, प्रीतम, मंजू देवी, प्रबोध तिवारी, प्रणव तिवारी, पुष्पाञ्जली प्रज्ञा,अन्नपूर्णा भारती,अर्णव,तर्णव,आयांश, ईशान,एवं समस्त ग्रामवासियों का रहा।