हाजीपुर-जी हां बिहार मे वर्तमान समय ऐसा ही लग रहा है. सुबे मे लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ ने आम लोगो और व्यवसाईयों का जिना मुहाल कर दिया है.प्रशासन का डर शहर मे अपराधीयों के दिल से निकल सा गया है.ताजा घटनाक्रम मे हाजीपुर शहर के जदयू नेता और नगर थाना के पास स्थित एम के ज्वेलर्स के मालिक मुकेश सिंह को अपराधीयों ने दिनदहाड़ गोली मार दी.गंभीर हालत मे श्री सिंह को पटना रेफर किया गया है,हालत बहुत ही चिंताजनक बताई जा रही है. आपको बता दे की मुकेश सिंह जमीन के व्यवसाय से भी जुड़े थे.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.घटना के कारणो का अभी कोई खुलासा नही हो सका है.
टीम रिपोर्ट-