दिग्विजय सिंह की हार,आत्मदाह की प्रतिज्ञा करने वाला सन्यासी फरार-भोपाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भोपाल – लोकसभा चुनाव में भोपाल से कांग्रेस उम्मीद्वार दिग्विजय सिंह के जीत के लिये कामाख्या मंदिर में निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर वैराग्यनंद गिरी ने पाँच क्विंटल मिर्ची से यज्ञ किया था । और मीडिया में अपना बयान भी दिया था कि मैं सन्यासी हूँ और दिग्विजय के जीत का संकल्प लेकर यज्ञ करने जा रहा हूँ । भारत के सन्यासी का संकल्प कभी असत्य नही होता । यदि दिग्विजय सिंह इस लोकसभा चुनाव में जीत नहीं दर्ज करते हैं तो वे उसी समय उसी कुंड में जिंदा समाधि ले लेंगे।


गौरतलब है कि वैराग्यनंद महाराज ने दिग्विजय सिंह की जीत को लेकर कामाख्या मंदिर में 05 क्विंटल मिर्ची से एक यज्ञ करने की बात कहते हुये दावा किया था कि इस मिर्ची यज्ञ से दिग्विजय सिंह की जीत तय हो जायेगी और यदि दिग्विजय सिंह हार जायेंगे तो मैं महामंडलेश्वर यह संकल्प लेता हूं कि मैं ठीक उसी जगह उसी समय जिंदा समाधि ले लूंगा। अब दिग्विजय सिंह की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर उनके संकल्प को लेकर सवाल होने लगा है कि क्या महाराज जी जिंदा समाधि लेंगें ?? मिर्ची बाबा सबकी पहुँच से दूर हो गये हैं । उनका मोबाइल फोन भी बंद है और स्वयं लापता हो गये हैं।

Ravi sharma

Learn More →