
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिये कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी 10 माह की सरकार की बहुत कुछ उपलब्धियां हैं। जो वादे हमने चुनाव के दौरान किये थे उन्हें भी पूरा करने में लगे है। आज जहां देश में मंदी का दौर है वहीं छत्तीसगढ़ में इसको हमने रोकने का भरपूर प्रयास भी किया है। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारी की दर में कमी आयी है। जब देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है तब छत्तीसगढ़ में इसका असर बहुत ही कम है। कार्यक्रम में पहुँचने पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अम्बाडारे ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये स्वागत कर वरिष्ठ पत्रकारों के लिये शासन द्वारा दी जानेवाली सम्मान राशि 5000 रूपये से बढ़ाकर 10000 रुपये किये जाने पर धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में शहर विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर प्रमोद दुबे सहित प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल पुसदकर सहित वरिष्ठ पत्रकार और अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।