पटना-बिहार सरकार जितना अपराध कंट्रोल करने की कोशिश करती है लगता है अपराधियों के सिर से पुलिस का खौफ उसी रफ्तार मे लगातार खत्म हो रहा है. ताजा घटनाक्रम मे नवगछिया में अपराधियों ने एक स्कूली छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता पुल के पास की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराधी दो की संख्या में थे. इस्माइलपुर के दवा कारोबारी पिंटू शर्मा अपने दो बच्चों को भागलपुर दीक्षा इंटरनेशल स्कूल हॉस्टल पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहे थे.उसी वक्त अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.अपराधियों ने पहले दवा व्य़वसाई पिंटु शर्मा पर ही गोली चलायी मगर गोली उनके मोबाइल में लगी जिसके बाद पिंटू शर्मा भागने लगे,इसी क्रम में अपराधियों ने पिंटू शर्मा के बड़े पुत्र तेरह साल के मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी.गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर इस्माइलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस और चकनाचूर मोबाइल को बरामद किया. पुलिस मामले की जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. हत्या को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है.मासूम बच्चे की हत्या को लेकर परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है वहीं लोगों में खासा आक्रोश भी है.