
हाजीपुर-शहर मे अपराध चरम पर है.ताजा मामले मे शहर के अस्पताल रोड मे स्थित गुप्ता इंटरप्राइजेज के मालीक राजू कुमार गुप्ता(राजेश) को चौधरी मुबारक अली रोड नुनफर मोहल्ला मे लूट की घटना मे गोली मारी गई है.मिली जानकारी के मुताबिक गुप्ता को दुकान बंद कर घर जाने के दौरान गोली मारकर एक लाख पचहत्तर हजार की लूट हुई है. हॉस्पिटल रोड में स्थित गुप्ता इंटरप्राइजेज के राजू कुमार गुप्ता को पैर में गोली लगी है.सुत्रो के अनुसार घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. बहरहाल पुलिसीया तफ़्तिस जारी है.

Report By Manish Tiwari