अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — आगरा मुरादाबाद हाईवे पर बोलेरो में आयशर कैंटर की टक्कर में कैंटर पर सवार आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। कैंटर सवार लोग बदायूं जनपद के गांव में सगाई कर वापस लौट रहे थे और उनके गांव के पास ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बहजोई के निकट लहरावन गांव निवासी रामभरोसे ने अपनी बेटी का रिश्ता बदायूं जनपद के उघेती थाना अंतर्गत चाचीपुर गांव में हरपाल के बेटे के साथ तय किया था। सगाई करके ये लोग वापस आ रहे तभी बहजोई की तरफ से आ रही तेज गति बोलेरो मैक्स ने कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर के बाद कैंटर खंदक में जाकर पलट गयी । इस हादसे में एक मासूम सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को बहजोई के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 10 साल के मासूम ने दम तोड़ दिया। बाकी नौ गंभीर घायलों को मुरादाबाद रिफर कर दिया गया है । इस हादसे के बाद लहरावन गांव में कोहराम मचा हुआ है ।
हादसे में मरने वालों की सूची
1-दिनेश 38 पुत्र गेंदनलाल
2-होतीलाल 60 पुत्र नत्थूलाल
3-ब्रजेश 10 पुत्र चंद्रपाल
4- रामवीर 45 पुत्र नत्थू
5-हरिशंकर 50 पुत्र सुखराम
6-शेर सिंह 25 पुत्र बुद्धि सिंह
यह सभी लहरावन थाना बहजोई जनपद सम्भल के निवासी हैं।
7-रामकुंवर 65 पुत्र दाताराम ग्राम कोहरा थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं
8-पवन 9 पुत्र रामेशपाल निवासी देवीपुरा थाना शाहबाद जनपद रामपुर