अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा — दंतेवाड़ा उपचुनाव के चुनावी दंगल में आखिर कांग्रेस को ही बड़ी जीत हासिल हुई। इस उपचुनाव में भाजपा के ओजस्वी मंडावी को 38648 मत मिला वहीं कांग्रेस के देवती कर्मा को 49979 मत प्राप्त हुये। इस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने भाजपा के ओजस्वी मंडावी को 11331 वोटों से परास्त कर शानदार जीत हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बस्तर संभाग की 12 में से 11 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था और एक मात्र दंतेवाड़ा की सीट बीजेपी के खाते में चली गयी थी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दंतेवाड़ा भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी।
मुख्यमंत्री ने जीत का श्रेय दिया जनता को
दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने वहां के कार्यकर्त्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है। सीएम बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा के बाद अब चित्रकोट में भी इसी रणनीति के तहत कांग्रेस की जीत होगी।