हाजीपुर-कल रात में हाजीपुर और सोनपुर के बीच स्थित पुराने गंडक पुल के नजदीक हुए घटना के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की घेराबंदी और छापेमारी शुरू कर दी.त्वरित कार्रवाई में छ: अपराधी राजा उर्फ राका,सतीश,भोलु,दीपक,मनीष और रंजीत को गिरफ्तार किया गया.अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल,तीन पिस्तौल और 8 गोलियां बरामद की गई.पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बीते दिनों हुए कई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी