पटना-लोस चुनाव में राजद कि अप्रत्याशित हार मिली के बाद तेजस्वी यादव पार्टी के विधानमंडल दल के सदस्यों के साथ आज शाम चार बजे बैठक करेंगे.इससे पहले दोपहर दो बजे महागठबंधन विधानमंडल दल की भी बैठक होगी.ज्ञात हो कि मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर राजद ने समीक्षा बैठक भी की थी.इस बैठक मे तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताया गया और आगामी विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ने की बात पर सहमति बनी.
मंगलवार की समीक्षा बैठक में राजद नेताओं ने एक सुर से चुनाव नतीजों को एक षडयंत्र करार दिया और इसे जनादेश की चोरी कहा. पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस नतीजे को हम जनादेश नहीं मानते हैं.वही तेजप्रताप ने भी स्पष्ट कहा है कि हम तेजस्वी के साथ है और जिन्हे उनके नेतृत्व पर संदेह है वह राजद छोड़ कर जा सकते है.
रिपोर्ट-रवि शर्मा