अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — आज हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में केंद्र की मोदी सरकार ने देश के तीन हवाई अड्डों को लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने अहमदाबाद, लखनऊ और मैंगलूरु एयरपोर्ट्स को लीज पर देने का फैसला लिया है। अभी यह तीनों एयरपोर्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत हैं।वहीं बैठक में मोदी सरकार ने किसानों को भी बंफर तोहफा देने का ऐलान किया। बैठक में धान की एमएसपी 85 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गयी । अब धान की एमएसपी बढ़कर 1835 रु प्रति क्विंटल कर दी गयी । इसके अलावा मक्का, बाजरा, मूंगफली, तुर समेत 13 और अनाजों की एमएसपी बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है ।