अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — लोकसभा चुनावों के बाद बिहार, ओडिशा और गुजरात में रिक्त पड़ी राज्यसभा की 06 सीटों पर चुनाव आयोग ने 05 जुलाई को उप चुनाव कराने का ऐलान किया है। इस लोकसभा चुनाव में बिहार की एक, गुजरात की दो सीटें और ओडिशा की तीन सीटें रिक्त हुई हैं। इस सभी सीटों पर इलेक्शन कमीनशन की ओर से आज घोषणा कर दिया गया। इन सीटों के लिये नोटिफिकेशन 18 जून को जारी किया जायेगा।
बिहार से रविशंकर प्रसाद, गुजरात से अमित शाह और स्मृति ईरानी, ओडिशा से अच्युत सामंत, प्रताप केसरी देव और सौम्यरंजन पटनायक ने इस्तीफा दिया था। इन सभी सीटों पर 25 जून को नामांकन होगा। वहीं सभी सीटों के लिये मतदान 05 जुलाई को सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक संबंधित विधानसभाओं में होगा। 5 जुलाई देर रात तक नतीजे आ जायेंगे ।