पटना सिटी — पटना सिटी के पश्चिमी दरवाजा,नवाब बहादुर रोड आदि जगहों पर छापेमारी कर तीन कारतूस सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65 एमएम के चालीस कारतूस बरामद किए गए हैं।इस बात कि जानकारी आलमगंज थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पटना सिटी एएसपी ने दी।
तीन कारतूस सप्लायर गिरफ्तार–पटना सिटी
