अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — तीन सीनियर आईपीएस अफसर ADG प्रमोट हो गये हैं। तीन आईजी के ADG प्रमोट होने का आदेश गृह विभाग ने जारी किया है। जिन आईपीएस अफसरों को एडीजी बनाया गयाहै, उनमे EOW के आईजी जीपी सिंह, आईजी एरआर कल्लूरी और दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता शामिल हैं। तीनो आईपीएस अफसर 1994 बैच के हैं। प्रमोशन के बाद इऩ आईपीएस अफसरों को 67000-79000 ग्रेड पे तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट वेतन मैट्रिक्स स्तर-15 के तहत 1,82,200-2,24,100 रुपये वेतनमान मिला करेगा।