हाजीपुर-शहर में चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों के मरने की बात आम होती जा रही है.ताजा घटनाक्रम में हाजीपुर शहर के बागमाली स्थित एक निजी चिकित्सालय में फिर एक महिला मरीज की मौत होने का है.मृत महिला मरीज के परिजनों का कहना है कि बीते दिनों महिला को पेट दर्द की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया था,जहां चिकित्सक ने बच्चेदानी की समस्या बताई,जिसके बाद उसी चिकित्सालय में महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन कर वहां एडमिट कर लिया गया.कल रात महिला मरीज के पेट में फिर दर्द हुआ मगर मौके पर कोई चिकित्सक या अस्पताल के कर्मी ने उसकी सुध नहीं ली और अंततः महिला की मौत हो गई.मृत महिला पातेपुर क्षेत्र के बेझा गांव निवासी आशा देवी बताई जाती है.जिस निजी चिकित्सालय में यह घटना हुई वह बागमली में डॉक्टर के पी राय का बताया जाता है.घटना के बाद मृत महिला के परिजनों ने जमकर बवाल काटा.
रिपोर्ट-दीपक कुमार