पटना-बिहार में भाजपा के नेताओं की नाराज़गी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस लिस्ट में नया नाम राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा का है. पटना साहिब सीट से टिकट के दावेदार रहे आर के सिन्हा की नाराजगी आज उस वक्त जगजाहिर हो गई जब उनको मनाने संघ के एक बड़े नेता पटना पहुंचे.
सिन्हा के बड़े कद को देखते हुए भाजपा के साथ-साथ आरएसएस के प्रमुख नेता भी उन्हें मनाने में लगे हैं. इसी क्रम में सर सहकार्यवाहक भैया जी जोशी पटना पहुंचे. आरके सिन्हा को आरएसएस कार्यालय में बुलाया गया. आरके सिन्हा ने लगभग एक घंटे तक भैया जी जोशी के साथ मीटिंग की. गौरतलब है कि आरके सिन्हा पटना साहिब से टिकट चाहते थे लेकिन उन्हें टिकट ना मिलने से वह नाराज चल रहे थे. पटना साहिब में आरके सिन्हा की अच्छी पकड़ है. इसको लेकर आरएसएस के तरफ से आरके सिन्हा को मनाने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट-अनुपम शर्मा