
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बेमेतरा — फ़िल्मी स्टाइल में कैश वाहन से एक करोड़ चौसठ लाख रूपये लूटकर भागने के मामले में पुलिस को ग्रामीणों के सहयोग से महज कुछ ही घंटे में सफलता प्राप्त करते हुये चारों हथियार बंद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक एवं एटीएम में रूपये डालने जा रहे कैश वाहन से झालागाँव रूपये लूटकर भाग रहे होंडा सिटी कार को नवागढ़ के बाघुल गाँव के ग्रामीणों ने साहस दिखा कर रोक लिया जिसमें तीन आरोपियों सहित रक़म बरामद हो गयी है।पकड़े गये आरोपियों में से तीन उत्तरप्रदेश के एवं एक हरियाणा के बताये जा रहे हैं।