पटना-बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ के तत्वाधान मे संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे को एक स्मार पत्र दिया.यह स्मार पत्र पूर्व दिनों 26-06-2019 को पटना के बिहार राज्य पंचायत परिषद के सभागार में आयोजित पंच परमेश्वर पुलिस प्रधान संवाद कार्यक्रम में लिए गए निर्णय एवं ज्ञापन में अंकित पांच सूत्री मांगों को याद दिलाने के संदर्भ में था.
प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया की डीजीपी बिहार से बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 मे पुलिस विषयों से संबंधित शक्तियां,पुलिस का ग्राम कचहरीयों को पूर्ण सहयोग,सभी 8391 ग्राम कचहरीयों में चौकीदार की नियुक्ति,सरपंच सहित सभी प्रतिनिधियों को सुरक्षा,आग्नेय शस्त्र की अनुमति,ग्राम रक्षा दल की नियुक्ति,प्रतिनिधियों की हुई निर्मम हत्या-मारपीट के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल,अपराधियों पर अंकुश एवं थाना से राज्य स्तर पर होने वाली विधि व्यवस्था की बैठकों में ग्राम कचहरी एवं संघ प्रतिनिधियों को आमंत्रण सहित कई बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा गया है.उन्होंने कहा कि सुबे के सवा लाख ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को नियमानुसार पुलिस प्रशासन सहयोग करें.हम पंच परमेश्वर सुबह में अमन-चैन स्थापना में पुलिस को सहयोग करेंगे.