मुजफ्फरपुर — न्याय विभाग,भारत सरकार एवं बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायतों में आमलोगों एवं वंचित समूहों के लिए विधिक जागरूकता का कार्यक्रम चल रहा है।
इसी कड़ी में पूर्व में बीते साल जिले के 100 चयनित विधि मित्रों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों यथा दहेज प्रथा, नशा मुक्ति,बाल श्रम,बाल विवाह,मानव तस्करी,साईबर अपराध, घरेलू हिंसा के विषय में इनसे बचाव, इनसे जुड़े अधिकार आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया था। प्रशिक्षण के लगभग एक साल के उपरांत आज जिला परिषद सभागार, मुजफ्फरपुर में उन सभी प्रशिक्षित विधि मित्रों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान से आए विषय विशेषज्ञ भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान विधि मित्रों ने पूर्व में मिले प्रशिक्षण,और उससे ग्रामीण स्तर पर आमलोगों एवं वंचित समूहों को मिल रहे लाभ पर चर्चा कि। विधि मित्रों ने गांव में किन लोगों को विधिक जागरूकता एवं उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी उनकी सुची भी आगंतुक प्रशिक्षकों को दी।