वैशाली-वैशाली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी का नामांकन रद्द करने की राजद की मांग पर जिला निर्वाची पदाधिकारी ने फैसला दे दिया है.जिला निर्वाची पदाधिकारी ने डा० रघुवंश प्रसाद सिंह के द्वारा दिए गए आपत्ति को खारिज कर दिया है. राजद ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी कि लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी ने अपने शपथ पत्र में लालगंज में 2005 में दर्ज एक मुकदमे की जानकारी नहीं दि है. इस मुद्दे पर राजद ने जिला प्रशासन और आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए देर रात तक समाहरणालय परिसर में धरना दिया था.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी