गया-गया जिले के मानपुर, बुनियादगंज पुलिस ने दोहरे हत्याकांड (मां-बेटी) में बबलू मांझी की निशानदेही पर उसकी प्रेमिका को खिजरसराय थाने के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बबलू मांझी ने अपनी प्रेमिका के साथ मिल कर पत्नी विपत्ति देवी व छह साल की बच्ची मुस्कान की हत्या कर शव को जहानाबाद जिले के वाणावर पहाड़ी के घने जंगल के बीच फेंक दिया था.इधर,दोहरे हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान करने में जुटी है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि डबल मर्डर केस का खुलासा जल्द कर लिया जायेगा.गौरतलब है कि ननौक पंचायत के विजू बिगहा गांव के रहने वाले बबलू मांझी की पत्नी विपत्ति देवी अपनी छह साल की बच्ची मुस्कान को साथ लेकर पिछले 17 जुलाई को खिजरसराय बाजार समान खरीदने निकली थी. इसके बाद 20 जुलाई की सुबह पुलिस ने मां-बेटी का शव बरामद किया था.
Report By Roshan Raj