झारखंड-रांची से मिल रही एक बड़ी खबर आ रही है.खबर के मुताबिक़ अपराध की बड़ी वारदात रांची के अशोक नगर के रोड नंबर –1(A) में स्थित साधना न्यूज़ के दफ्तर में हुई है.सुत्रो के अनुसार रांची में साधना न्यूज़ की फ्रेंचाइजी लोकेश चौधरी नामक व्यक्ति के पास बतायी जा रही है.दफ्तर के भीतर से रांची शहर से बुधवार की शाम गायब हुए महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल की खून से लथपथ लाश मिलने की प्रारंभिक सूचना है.पुलिस किसी को दफ्तर के भीतर नहीं जाने दे रही है.मारे गए दोनों सहोदर भाई हैं.
वारदात के बाद लोकेश चौधरी फरार बताया जा रहा है.महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल दोनों मूल रूप से धनबाद के रहनेवाले हैं.लेकिन फिलवक्त वे परिवार के साथ रांची के लालपुर में स्थित शिवम अपार्टमेंट में रहते थे.दोनों का एयर कार्गो का बिज़नेस है.जानकारी के मुताबिक़ दोनों भाई बुधवार की शाम को चार बजे के करीब घर से स्कूटी से निकले थे. कुछ देर के बाद दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था. परिवार वाले परेशान हो रहे थे.परेशान हो कर परिवार की एक महिला ने लोकेश चौधरी को फोन भी किया था,जिसने बताया था कि दोनों शायद मार्केट गए हैं.इसके बाद लोकेश चौधरी का मोबाइल भी बंद हो गया.थकहार कर इसके बाद रांची के लालपुर थाने में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी. मोबाइल फोन को जब इंटरसेप्ट किया गया,तो लोकेशन लगातार अशोक नगर का मिल रहा था.इसके बाद आज पुलिस ने छापेमारी की,तब वहां दोनों भाइयों की स्कूटी कंबल से छुपायी हुयी मिली.इसके बाद पुलिस ने बंद ऑफिस का दरवाजा तोड़ा,जिसके भीतर हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की लाश बरामद की गयी.दोनों के पिता का नाम ओमप्रकाश अग्रवाल है.फिलहाल पुलिस कि जांच जारी है,अभी तक हत्या के कारणों का कुछ स्पष्ट पता नहीं चल सका है.
टीम रिपोर्ट-न्युज बिहार 24×7