![](http://www.newsbihar24x7.com/wp-content/uploads/2019/06/IMG-20190627-WA0025.jpg)
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में चल रहे क्रिकेट विश्व कप में कप्तान विराट कोहली एक बार फिर शतक में बदलने में नाकाम रहे। उन्होंने 82 रनों में 72 रनों की शानदार पारी खेली । इस पारी में कोहली ने 08 चौके लगाये। उन्हें जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया और कोहली आऊट हो गये।40 ओवर के खेल के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत पर हावी नजर आ रही है। भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और बोर्ड पर सिर्फ 186 रन लगे हैं।