
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — आईसीसी विश्व कप-2019 का 38 वाँ मुकाबला आज बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ ।इंग्लैंड की टीम आज दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। उनके द्वारा जेम्स विंस की जगह पर जेसन रॉय और मोइन अली की जगह लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया गया। वहीं भारतीय टीम ने भी आज विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया। इंग्लैंड टीम ने टास जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। और इंग्लैंड की तरफ से रॉय ने 57 गेंदों पर 66 रन,बेयरस्टो ने 109 गेंद में 111 रन,रूट ने 54 गेंदों में 44 रन,मॉर्गन ने 9 बालो में 1 रन,बटलर ने आठ गेंदों में 20 रन,स्टोक्स 79 रन,वोक्स ने 7 रन,प्लंकेट ने 1 और जोफ्रे ने 0 रन बनाकर इंगलैंड ने 50 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाये और भारत को जीत के लिये 338 रनों का लक्ष्य दिया था।338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही । टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना पायी । इस विश्वकप में और इंग्लैंड के खिलाफ 1992 के बाद टीम इंडिया की यह पहली हार है । इस हार के बाद टीम इंडिया का विजयी क्रम टूट गया । हालांकि इस हार के बाद भी टीम इंडिया अंक तालिका में 11 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है वहीं इंग्लैंड की टीम 10 अंक के साथ चौथे नंबर पर आ गयी है। भारत का अगला मुकाबला 02 जुलाई को बांग्लादेश से होगा वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड का मुकाबला 03 जुलाई को न्यजीलैंड से होगा ।