
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जम्मू– क्रिकेट विश्वकप का परवान इन दिनों आसमान छू रहा है । भारत न्यजीलैंड मैच के लिये बच्चों से लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक दुनियाँ भर में हर वर्ग के लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी और टीम इंडिया की जीत के लिये दुआ माँग रहे हैं । इसी कड़ी में जम्मू में एक दूल्हे ने आज बारात निकलने से पहले अपने घर में टीम इंडिया की जीत के लिये हवन करवाया। बारातियों के संग बैठ टीम इंडिया की जीत के लिये दुआ माँगी। दूल्हे ने कहा- अगर इंडिया विश्व कप जीत जाती है तो शादी का मज़ा दोगुना हो जायेगा। दूल्हा आज देर शाम बारात के लिये रवाना होगा।
