राँची– झारखंड में इस बार लोकसभा चुनाव चार चरणों में संपन्न होगा।पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को तीन सीटों पर,दूसरे चरण का 06 मई को चार सीटों पर,तीसरे चरण का 12 मई को भी चार सीटों पर और चौथे चरण का मतदान 19 मई को तीन सीटों के लिये मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगी।चुनाव के ऐलान के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जिसके मद्देनजर अब चुनाव होने तक सरकार ना तो नई योजना की घोषणा कर सकेगी और ना ही लागू कर पायेगी,इसके साथ ही अधिकारियों के तबादले पर भी रोक रहेगी।प्रचार में सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं होगा।इस बार सूबे में 2.19 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
कुल 29464 बूथ बनाये गये हैं.इनमें 25 फीसदी बूथ संवेदनशील और 30 फीसदी अतिसंवेदनशील हैं।झारखंड में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षाबलों की 600 कंपनियां तैनात की जाएंगी।जैप,जगुआर,आईटीबीपी,आईआरबी,एवं सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती होगी वहीं 200 कंपनियों के पैरामिलिट्री फोर्स को नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथों में तैनात किया जायेगा।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी
झारखंड में 600 कंपनियों के सुरक्षाबलों की मौजूदगी में होगा लोकसभा चुनाव
