हाजीपुर –आज सनातन ब्राह्मण संघ एवं डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेस एसोसिएशन-दिशा की शाखा अखिल विश्व जाग्रत ब्राह्मण परिषद् के तत्वावधान में जिवितपुत्रिका व्रत के संबंध में एक शंका समाधान गोष्ठी हरिहरक्षेत्र के हाजीपुर, वैशाली के कौनहारा घाट स्थित बङी दुर्गा मंदिर पर रखी गयी। जिसमें सभी विद्वानों ने अपने अपने अध्यन के अनुसार विभिन्न ग्रंथों एवं जिविपुत्रिका व्रत की पुस्तक को भी आधार मानते हुए यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया की सन् 2023 में जिवितपुत्रिका व्रत सात अक्टूबर को ही किया जाय। सरगही ब्रह्म मुहूर्त में एवं सूर्योदय के समय यानी आठ अक्टूबर को पारणा किया जाए।
आज की अध्यक्षता दिशा के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी जी ने किया। जिसका समर्थन आचार्य सिद्धिनाथ पाण्डेय जी ने किया।
निर्णायक मंडल में मुख्य रुप से आचार्य पं० मृत्युञ्जय कुमार द्विवेदी, अनिल उपाध्याय, पंकज पाण्डेय,ओमप्रकाश मिश्रा उर्फ राजु बाबा,रंजित कुमार,दिनानाथ तिवारी, विपिन कुमार तिवारी, रंजन पाण्डेय, घनश्याम तिवारी, अभिजित पाण्डेय एवं लगभग सैकङों ब्राह्मण देवता रहे। सबने गोष्ठी के उपरान्त विश्व ब्रह्मांड शान्ति सुरक्षा समृद्धि ध्यान प्रार्थना भी किया।