औरंगाबाद-आज जिलापदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक,औरंगाबाद के द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम वज्रगृह रहने वाले एस एन सिन्हा कॉलेज,औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया.जिले में लोकसभा चुनाव के लिए प्रयुक्त होने वाले ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में इसी वज्रगृह में संधारित किया जाएगा।भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त मानकों के अनुरूप सभी तैयारियां करने का निर्देश जिला पदाधिकारी श्री राहुल रंजन महिवाल के द्वारा दिया गया है । मिडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति इस कार्य हेतु की जाएगी।
रिपोर्ट-मनीष तिवारी