पटना- आज जिउतिया है.पुत्र की सलामती और दिर्घायू होने के लिये माँ के द्वारा किए जाने वाले इस कठिन निर्जला व्रत पर मोतिहारी से बहुत ही दुखद खबर आ रही है.मिल रही जानकारी के मुताबिक कल पूर्वी चम्पारण में जिउतिया पर्व के गंगा स्नान के दौरान पांच मासूमों की डूबकर मौत हो गई है.घटना जिले के चार अलग-अलग जगहों की है. पहली घटना पूर्वी चम्पारण जिला के मुफ्फसिल थाना के ढेकहां महुआवा गांव की है, जहां गांव के तालाब में स्नान करने के दौरान 14 वर्षीय कृष्ण कुमार की डूबने से मौत हो गई.उसके साथ डूब रहे अन्य चार बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया.दूसरी घटना कोटवा थाना के अदिया गांव की है, जहां नौ वर्षीय निशु कुमारी की तालाब में स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गई.वही एक अन्य घटना पीपराकोठी थाना के मधुछपरा मलाही टोला गांव की है,जहां 13 वर्षीय प्रियांशु कुमारी की मौत स्नान के दौरान तालाब में डूबकर हो गई. वही पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा थाना के खैरी जगीर गांव मे एक किशोरी की मौत बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान हो गई.इन हादसों में मृत सभी बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है.व्रत के पूर्व इन बच्चो की मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.